![]() |
| Advertisement |
यूपी से 29 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो लाख के इनामी कुख्यात अपराधी कौशल चौबे को एसटीएफ ने देहरादून में गिरफ्तार कर लिया. कौशल चौबे यूपी के बलिया में PWD टेंडर अपराध के बाद 2004 से फरार चल रहा था. वह पिछले 10 सालों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग -अलग जगह में रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने चौबे को थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. चौबे पर हत्या, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसे 29 केस दर्ज हैं. कौशल चौबे ने रायवाला क्षेत्र में ससुर के नाम पर फ्लैट लिया था. यहां वह अपने परिवार के साथ रहता था. चौबे के पास से एसटीएफ ने हाईटेक विदेशी पिस्टल, 4 मैगजीन सहित 57 जिंदा कारतूस बरामद किए. पूछताछ के बाद एसटीएफ अपराधी चौबे को यूपी पुलिस के हवाले करेगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2I49MgE

0 comments: