|
Advertisement |
बागेश्वर जिले में जंगलों की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी है. इससे कई घरों तथा विद्यालयों को खतरा उत्पन्न हो गया है. जिले में अब तक आग से 75 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं. जंगलों में आग लगने से मौसम में भी तपिश बढ़ गई है. धुंध से पूरा शहर पटा पड़ा है. आग से जौलकांडे, मेहनरबूंगा, दफौट, खबडोली, कुकुड़माई, बलि बुबु का जंगल, पालनीकोट, असों पाना, गैराड़, बिलखेत के जंगल के साथ-साथ बैजनाथ रेंज, कपकोट रेंज , कांडा रेंज के सभी जंगल धधक रहे हैं. पालनीकोट, मेहनबूंगा जंगल की आग तो रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. इससे लोग दशहत में हैं. कथायतबाड़ा की आग को फायर ब्रिग्रेड ने बुझा दिया है. अब तक जिले के तीन रेंजों में 75 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं. आग से विभाग को 1.50 लाख का नुकसान भी हुआ है. विभागीय अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर अपर जिलाधिकारी ने विभाग को नोटिस जारी किया है. (बागेश्वर से जगदीश चंद्र की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2WbLP0U
Share This
0 comments: