![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने अपनी वेबसाइट पर क्लास 10th और 12th के परिणाम जारी कर दिए हैं. इंटरमीडिएट का रिजल्ट 80.13 % रहा. शताक्षी तिवारी ने 98% के साथ 12वीं में टॉप किया है. वहीं सक्षम ने 97.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. पिथौरागढ़ के हरीश बोरा ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 10वीं कक्षा का पासिंग परसेंट 76.43 प्रतिशत रहा. अनन्ता सकलानी 99 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं की टॉपर बनीं. देहरादून में नथ्थुवाला की रहने वाली अनन्ता सकलानी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं. दूसरे नंबर रहे छात्र अर्पित बड्थवाल ने कुल 493 नंबर लाए. सितारगंज की सुरभि 98.40 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहीं. बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट २०१९ के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Mi4Fip

0 comments: