|
Advertisement |
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिजनों से मिलने के बाद राहुल शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों से मिलने कांवली रोड स्थित एमडीडीए कॉलोनी पहूंचे. यहां राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह, सूर्यकांत धासमाना भी मौजूद रहे लेकिन शहीद के परिजनों से राहुल गांधी ने अकेले में ही मुलाकात की. राहुल ने शहीद के घर में पत्नी बच्चे और मां सहित अन्य परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. राहुल गांधी ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिवार के साथ तकरीबन 20 मिनट बिताए. वह उनके परिवार के अन्य सदस्यों साथ जितनी देर रहे, अपने देश के जवानों पर गर्व की बात कहते रहे. वहीं परिजनों के मुताबिक राहुल ने परिजनों से ज्यादा कोई बात तो नहीं की लेकिन शहीद की शहादत को सलाम किया और शहीद रतूड़ी की शहादत को देश का मान बताया. वहीं परिजनों ने राहुल गांधी के आने पर खुशी जाहिर की और खासे भावुक नजर आए. शहीद के दामाद विक्रम नौटियाल ने न्यूज18 को राहुल के साथ बिताए परिवार के पलों की जानकारी दी. यहां भी एसपीजी ने काफी सख्ती रखी और किसी को आसपास नहीं भटकने दिया तो दूसरी ओर राहुल के पीछे काफी भीड़ एक निश्चित दूरी बना कर उस इलाके तक पहुंची.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2O7mIoJ
Share This
0 comments: