|
Advertisement |
तीन दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एवं आर्ट फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया. तीन दिनों तक चले फेस्टिवल में देशभर के जाने माने लेखकों, कवियों, पत्रकारों , साहित्यकारों व प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया. फेस्टिवल में 60 से अधिक सत्र आयोजित हुए. इस दौरान पहाड़ की नारी से लेकर भारत चीन रिश्तों जैसे अंतरराष्ट्रीय मुददों पर भी चर्चा हुई. द्रोण नगर देहरादून में आयोजित दूसरे इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल के दौरान दो दर्जन से अधिक लेखकों की नई रचनाओं का विमोचन भी किया गया. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुददों पर विचार विमर्श के साथ ही उत्तराखंड में आधी आबादी की सशक्त भूमिका पर भी चर्चा हुई. तीन दिनों के इस फेस्टिवल में 200 से अधिक लेखक, साहित्यकार समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया. बडी संख्या में कला एवं साहित्य के क्षेत्र से जुडे लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी फेस्टिवल में शामिल हुए.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Rkmr2c
Share This
0 comments: