
जनपद ऊधमसिंह नगर के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फार्म और पंतनगर के आस-पास के क्षेत्रों में उगाए जाने वाले अमरूद की फल मंडी में काफी डिमांड है. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फार्म सहित पंतनगर क्षेत्र में उगाए जाने वाले पंत प्रभात, एल-49, इलाहाबादी-सफेदा, चित्तीदार, ललित और अर्का-मृदुला सहित आठ किस्मों के अमरूदों की खरीददारी के लिए ग्राहकों की फल मंडी में भीड़ लगी रहती है. पंतनगर क्षेत्र में पैदा होने वाले इन अमरूदों की फल मंडी में जितनी डिमांड है, उतनी अभी यहां पैदावार भी नहीं है. गौरतलब है कि अमरूद भारत का एक लोकप्रिय फल है. क्षेत्रफल और उत्पादन की दृष्टि से देश में उगाए जाने वाले फलों में अमरूद का चौथा स्थान है. इसकी बहुउपयोगिता एवं पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए लोग इसे गरीबों का सेब भी कहते हैं. अमरूद में विटामिन 'सी' की अधिक मात्रा होने के कारण यह स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभदायक फल है.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ACX0lq