|
Advertisement |
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केन्द्र को जल्द ही उत्तराखंड के पूर्वानुमान के लिए दिल्ली और पटियाला पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. प्रदेश में पहला डॉप्लर राडार मुक्तेश्वर में लगने की तैयारी पूरी हो गई है. लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार प्रदेश में लगने जा रहे डॉप्लर राडार के लिए मुक्तेश्वर में ज़मीन मिलने में दिक्कतें आ रही थीं जो अब दूर हो गई है. आईएमडी की टीम ने निरीक्षण के बाद ज़मीन का चयन कर लिया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सप्लाई ऑर्डर का काम इस महीने कर लिया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक मुक्तेश्वर में राडार लग जाएगा. उन्होंने बताया कि मुक्तेश्वर के बाद मसूरी में राडार लगाने को लेकर कसरत तेज़ की जाएगी. डॉप्लर राडार लगने के बाद से राज्य में मौसम का पूर्वानुमान ज़्यादा सटीक हो जाएगा. उत्तराखंड में तीन डॉप्लर राडार लगने हैं जिसका इंतज़ार कई सालों से हैं. विक्रम सिंह के अनुसार मुक्तेश्वर और मसूरी के बाद तीसरी जगह की तलाश की जाएगी. इसके लिए ऐसी जगह ढूंढी जाएगी ताकि तीनों डॉप्लर राडार पूरे राज्य को कवर कर सकें. (भारती सकलानी की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2o8cpVe
Share This
0 comments: