![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में स्कूल वैन संचालकों की समस्या ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. स्कूल वैन संचालकों ने आरटीओ ऑफिस पहुंचकर आरटीओ दिनेश पठोई का घेराव किया. आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए वैन संचालकों ने फिटनेस सर्टिफिकेट और परमिट रिन्यूवल के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया. स्कूल वैन संचालकों का उत्साह इसलिए भी ज़्यादा था क्योंकि उन्हें बीजेपी नेता सुनील उनियाल गामा का साथ मिल गया था. वैन संचालकों ने अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर आरटीओ को ज्ञापन भी दिया. उन्होंने आरटीओ में स्कूल वैन संचालकों के लिए अलग काउंटर बनाने की मांग भी की. आरटीओ ने दावा किया कि स्कूल वैन संचालकों को कुछ ग़लतफ़हमियां थीं, जिन्हें दूर कर दिया गया है. स्कूल वैन संचालकों ने कहा कि उनकी बात आरटीओ ने ठीक से सुनी है और मांग मानने के लिए कुछ समय मांगा है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NrVIPy

0 comments: