![]() |
| Advertisement |
नैनीताल के कृष्णापुर के लोगों ने कई बार प्रशासन से रास्ते को दुरुस्त करने की मांग की. लेकिन जब उनकी मांग की लगातार अनदेखी की जाती रही तब कृष्णापुर के लोगों ने रास्ते को तैयार करने का खुद ही बीड़ा उठा लिया. रविवार को यहां के सभी लोग एकत्र हो श्रमदान कर 30 साल पुराने मार्ग को साफ किया. इस दौरान कृष्णापुर के लोगों ने रास्ते में जमी घास को हटाया और आने जाने के लिये मार्ग को तैयार किया. दरअसल पिछले दिनों बलियानाला के कटाव के चलते इन लोगों के आने जाने का मार्ग बंद हो गया. इसके चलते नैनीताल आने जाने में स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को मुश्किल होने लगी. इस बारे में कई बार प्रशासन को पत्र लिखने के बाद भी जब कोई कार्य नहीं हुआ तो यहां के लोगों ने खुद ही रास्ते को बनाने का निर्णय ले लिया. बता दें कि बलियानाला लगातार धंसता जा रहा है. लोगों के अवागमन के लिये भी कोई रास्ता नहीं बचा है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NSg9cO

0 comments: