![]() |
| Advertisement |
कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास पहाड़ियों से गिर रहे पत्थरों से यात्रियों पर जान का खतरा बना हुआ है. हल्की सी बरसात होने पर पहाड़ी से सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. 25 अगस्त को लालपुल के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ था जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 534 आधा ढह गया था. भूस्खलन होने के चलते चार दिन तक कोटद्वार का गढ़वाल से संपर्क कटा रहा था. भूस्खलन के बाद से पहाड़ियों पर बड़े-बड़े बोल्डर अटके हुए हैं जो बरसात होने पर नीचे गिरने लगते हैं. बरसात में टूटे हुए पैच से सफर करना जान को जोखिम में डालना है. एनएच प्रशासन ने भूस्खलन ज़ोन में दो जेसीबी मशीनें लगाई हैं ताकि पहाड़ी से सड़क पर गिरने वाले पत्थरों को तुरंत सड़क से हटाया जा सके और आवाजाही न रुके. (अनुपम भारद्वाज की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2xKbYp2

0 comments: