![]() |
| Advertisement |
प्रदेश की सभी खस्ताहाल सड़कें गड्ढा मुक्त की जाने लगी हैं. इसके लिए लोक निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. सरकारी मशीनरी देर रात भी खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने में लगी है. देहरादून की जीएमएस रोड, रिंग रोड और जोगीवाला से ऋषिकेश तक की सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है. इन मोटर मार्गों से गुजरने वाले लोग भी अब राहत महसूस करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि सीएम ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत करवाने की बात कही थी. सीएम ने अपने वादे को निभाया है. वैसे बता दें कि 7 और 8 अक्टूबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होने जा रहा है. इन्वेस्टर्स इन्हीं रास्तों से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. (देहरादून से सोनू सिंह की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N8I6HZ

0 comments: