![]() |
| Advertisement |
पौड़ी जिले में तीन दिनों से टैक्सी - मैक्सी चालकों द्वारा हड़ताल किए जाने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चक्का जाम होने का असर लोगों के दिनचर्या पर पड़ने लगा है और व्यापार के साथ ही लोगों के जरूरी काम प्रभावित होने लगे हैं. बता दें कि जिले में ब्रांच रोड से लेकर जिले की अन्य सड़कों पर तीन दिनों से टैक्सी सेवा ठप है. इससे यात्रियों को खासी परेशानियां हो रही है. तीन- तीन घंटे इंतजार करने के बाद भी न ही उन्हें बस मिल रही है और न ही कोई टैक्सी वाला यात्रियों को गणतव्य तक पहुंचाने को राजी हो रहा है. इस वजह से यात्री यहां वहां भटकने को मजबूर हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2DHyx3k

0 comments: