![]() |
| Advertisement |
ज़िला अस्पताल नई टिहरी में दूर दराज से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आस लेकर पहुंचने वाले मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ज़िला अस्पताल बौराड़ी में अब मरीज दवाइयों के लिए भटकने को मजबूर हैं और मंहगे दामों पर बाहर से दवाइयां खरीद रहे हैं. हालत यह है कि ज़िला अस्पताल में पेट दर्द की दवाई भी मौजूद नहीं है. राहत सिर्फ़ इतनी है कि बदलते मौसम में मरीज़ों को बुखार और खांसी की दवा मिल जा रही है. लेकिन बाकी दवाइयां उन्हें बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जो भी दवा उपलब्ध है वह मरीज़ों को दी जा रही हैं और बाकी दवाइयों के लिए डीजी ऑफिस से मांग की गई है. अस्पताल के प्रभारी सीएमएस उम्मीद जताते हैं कि जल्द ही दवाइयां मिल जाएंगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N6axGp

0 comments: