|
Advertisement |
आगामी 10 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. शंकराचार्य जी की गद्दी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गई है. बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी भी बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. वह रात्रि प्रवास पांडुकेश्वर में ही करेंगे. आर्मी बैंड की मधुर धुनों के साथ शंकराचार्य जी की पावन गद्दी और बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी जी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. नरसिंह मंदिर में सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां लक्ष्मी के मंदिर में लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के साथ अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला और वेदपाठी लोग भी मौजूद रहे. रावल जी ने लक्ष्मी मंदिर में भगवान नरसिंह का विशेष अभिषेक किया और पूजा पाठ कर आरती की. इस दौरान उन्होंने भगवान नरसिंह से सफल यात्रा की मनोकामना भी की. फिर नरसिंह मंदिर के मठ भंडार में रावल जी ने अनाज में हाथ डालकर समस्त देशवासियों के भंडारण को भरने की भगवान बद्रीविशाल से कामना की.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2H9DD87
Share This
0 comments: