|
Advertisement |
उत्तराखण्ड की पहली इलेक्ट्रिक बस को आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर देहरादून-मसूरी रूट के लिए रवाना किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, मसूरी विधायक गणेश जोशी, कैन्ट विधायक हरवंश कपूर और परिवहन विभाग के एमडी मौजूद रहे. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड, हैदराबाद एक महीने तक राज्य में ट्रायल पर यह बस चलाएगा. कंपनी ने राज्य में 500 बस चलाने का प्रस्ताव दिया है. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम 50 ई-बस खरीदने जा रहा है जिनमें से 25 देहरादून-मसूरी रूट पर तो 25 हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर चलाने का फैसला लिया गया है. ट्रायल के समय बस का किराया ऑर्डनरी बस जितना, 60 रुपये, ही लिया जाएगा. बता दें कि इस 30 सीटर इस ई-बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज के पैनिक बटन और सीसीटीवी. जीपीएस से इसकी लोकेशन ली जा सकेगी. बेहतर एयर सस्पेन्शन के चलते यह ज़्यादा आरामदेह होगी. (भारती सकलानी की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OOHxaY
Share This
0 comments: