|
Advertisement |
सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर मामले पर मध्यस्थता की पहल पर अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान है, लेकिन समझौते के सभी रास्ते अब बंद हो चुके हैं. दूर-दूर तक अब समझौते की कोई उम्मीद नहीं है. महंत कन्हैया दास ने कहा कि कट्टरवादी मुसलमान राम मंदिर मामले पर समझौता नहीं करेंगे. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला देना चाहिए, ताकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सके या फिर पूरे मामले को सरकार पर छोड़ दे. तब सरकार को क्या करना है फिर वह देखेगी. महंत कन्हैया दास ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता करवाती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मध्यस्थ बना दे. योगी आदित्यनाथ पहले भी कह चुके हैं कि अगर सुप्रीम कोर्ट कहे तो मामले को 24 घंटे के अंदर हल कर देंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अथॉरिटी देती है. महंथ ने कहा कि अयोध्या के संत और हिंदू राम भक्त अब धैर्य खो रहे हैं. रिपोर्ट- केबी शुक्ला
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IDtjb7
Share This
0 comments: