|
Advertisement |
अल्मोड़ा के पाताल देवी में आल्पस फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सैकड़ों कर्मचारियों ने आज फ़ैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाज़ी की. आल्पस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में 137 कर्मचारियों का वेतन पिछले दस महीने से रुका हुआ है और कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा पिछले ढाई साल से कंपनी ने जमा नहीं किया है. कर्मचारियों ने अपना सारा बकाया भुगतान करने की मांग करते हुए शुक्रवार को कंपनी गेट पर हंगामा किया. कर्मचारियों ने आल्पस प्रबंधक जयेश शुक्ला पर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप हुए विरोध में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधक पिछले 45 दिन से गायब हैं और इस वजह से आल्पस फ्रैक्ट्री के प्रशासनिक कार्यों का संचालन बंद हो गया है. कर्मचारियों ने इसकी सूचना पिछले दिनों श्रम आयुक्त और ज़िलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन पर बाध्य होंगे.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N8lV8H
Share This
0 comments: