![]() |
| Advertisement |
कोटद्वार में सुखरौ नदी में आई बाढ़ ने शक्तिचौड़ इलाके को टापू बना दिया है. शक्तिचौड़ को बाकी जगहों से जोड़ने वाले दो रास्ते हैं जो बाढ़ में बह गए हैं. शक्तिचौड़ का यह हाल एक हफ़्ते से है. दरअसल 23-24 तारीख को हुई भारी बारिश की वजह से सुखरौ नदी उफान पर आई दोनों संपर्क मार्ग टूट गए. इससे परेशान लोगों ने आज तहसील प्रशासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने प्रशासन से रास्तों की मररम्मत और नदी का रुख गांव की तरफ से हटाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शक्तिचौड़ के रास्ते ढहने से बच्चों का स्कूल तक जाना मुश्किल हो गया है. मां-बाप बच्चों को कंधे पर उठाकर रास्ते पार करवा रहे हैं. सिर्फ़ रास्ते ही नहीं ढहे हैं शक्तिचौड़ में बिजली के खंभे ढह गए हैं, पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. लोगों ने कहा उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर इसलिए होना पड़ा क्योंकि सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. (अनुपम भारद्वाज की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N4fJ1H

0 comments: