![]() |
| Advertisement |
सिविल अस्पताल रुड़की में एक मरीज़ के डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाए जाने से हंगामा हो गया है. मरीज़ के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सीएमएस पर मरीज़ों के साथ भी अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि पाडली गुज्जर गांव की महिला सिविल अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए भर्ती है. महिला के परिजनों का कहना है कि आज उन्होंने सीएमएस से मरीज़ की जांच करने के लिए कहा तो वे भड़क गए और एक परिजन को थप्पड़ मार दिया. एक स्थानीय नेता दिनेश पहलवान के साथ लोगों ने सीएमएस को धमकाया भी लेकिन वह माफ़ी मांगने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने मारपीट से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति नर्स को बार-बार परेशान कर रहा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल की मर्यादा को ताक पर रखकर पूरा परिवार वार्ड में चिकन खा रहा था.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2zEwlWm

0 comments: