![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड की तराई में बसे जनपद ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में 1125 एकड़ में अब सामरिक दृष्टि से एक बड़े एयरपोर्ट का निर्माण होगा. साथ ही इस भूमि पर बनने वाले नए एयरपोर्ट परिसर की 73 एकड़ भूमि पर आर्मी एविएशन और दो एकड़ भूमि पर एनसीसी की एयर ब्रांच भी स्थापित होगी. पंतनगर में नए एयरपोर्ट के निर्माण के प्रस्ताव के साथ ही एयरपोर्ट निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने का पूरा प्रस्ताव बनाकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने शासन को भेज दिया है. शासन से स्वृीकित मिलते ही पंतनगर में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2LYcmEZ

0 comments: