
रुद्रप्रयाग जिले में बर्फबारी के कारण उच्च हिमालय केदारनाथ और तुंगनाथ में 12 फीट से ज्यादा तक बर्फ जम गई है. यहां लगातार बर्फबारी जारी है. साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों चिरबटिया, चोपता, बधाणीताल, त्यूखर में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. सफेद चादर को लपेट कर पहाड़ सुंदर बन गए हैं. जहां लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है, वहीं चिरबटिया में मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर बर्फ की मोटर चादर जम गई है. रास्ता बंद होने के कारण कई वाहन चिरबटिया में फंस गए हैं. स्थानीय लोग इस बर्फबारी का आनंद लेने के साथ ही इसे फसलों के लिए अच्छा बता रहे हैं.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2GPTDgu