![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में मौसम विभाग के अर्लट के बाद देर रात से ही रुद्रप्रयाग में बारिश हो रही है. बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर, बांसवाडा, डोलिया देवी, चण्डिकाधार, बडासू और मुण्डकटिया में सड़क पर मलबे आने से रास्ते बार बार बंद हो जा रहे हैं. राजमार्ग विभाग को मलबा हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के चलते गुप्तकाशी-कालीमठ, जाबरी-जयकण्डी, जखनोली-कुरझण, कोटी-बडमा, बन्दरतोली-मवाण गांव समेत सात ग्रामीण मोटर मार्ग बन्द चल रहे हैं. भारी बारिश की चेतावनी को लेकर जिलाधिकारी ने स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2wBekFp

0 comments: