UP News : मदनपुरा गांव के एक अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों को जंजीरों से बांधकर डंडे से पीटा जाता था. इस फर्जी मानसिक चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों के पैरों में जंजीर बंधी हुई थी. मरीजों ने कहा कि हमें कोई बीमारी नहीं है, हमें यहां का डॉक्टर डंडे से मारता है और घर जाने नहीं देता है.
from...
मरीजों को जंजीरों से बांध कर होती थी पिटाई, फर्जी अस्पताल देख सिहर गए अफसर
