![]() |
| Advertisement |
भीमताल-काठगोदाम रोड को पार करते समय गुलदार का नन्हा बच्चा अनजान गाड़ी की चपेट में आ गया. इससे नन्हे शावक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आमडाली नाम की जगह पर बीच सड़क पर पड़े शावक पर जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. इसके बाद फॉरेस्ट टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया. बिशन सिंह नामक ग्रामीण ने कहा कि वह इस रास्ते दूध लेकर जा रहे थे जब उनकी नजर इस मृत शावक पर पड़ी. उन्होंने कहा कि शावक के शरीर का पिछला हिस्सा गाड़ी की टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2IWktDG

0 comments: