![]() |
| Advertisement |
नैनीताल सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्री बुरी तरह भिड़े हुए हैं. ये हैं पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने एक बार फिर से हरीश रावत. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि दोनों वरिष्ठ नेता भाषा की मर्यादा भी भूल जा रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने आज हरीश रावत पर फिर विवादित बयान दे डाला. कोश्यारी ने कहा कि चुनावों के बाद हरीश रावत को कुमाऊं या फिर गढ़वाल में बनाए गए बंदर बाड़े में डाला जाएगा. दरअसल यह भगत सिंह कोश्यारी के हरीश रावत को एकलुआ बानर (अकेले रहने वाला दबंग बंदर) करने से शुरू हुआ था. जिसके बाद हरीश रावत ने कोश्यारी को उज्याड़ खाता बल्द (दूसरों के खेतों में घुसकर फ़सल बर्बाद करने वाला बैल) बता दिया था.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2G0vKkS

0 comments: