![]() |
| Advertisement |
जनपद चमोली के जोशीमठ स्थित आर्मी क्षेत्र में घुसे भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल आर्मी कर्नल डीके आचार्या को आर्मी हेलिकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बीते रोज देर शाम जब कर्नल आचार्या अपने कार्यालय से लौट रहे थे तब भटक कर परिसर में घुसे भालू ने उनपर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद आस-पास के जवानों द्वारा जहां भालू के हमले में घायल कर्नल आचार्य को आर्मी अस्पताल ले जाया गया, वहीं शुक्रवार को उन्हें आर्मी एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर दिल्ली ले जाया गया है. बता दें कि घनी आबादी वाले इलाके में भालू के हमले के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोग वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FOL0Du

0 comments: