Prayagraj News: इस मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सड़कों का चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण कर रहा है. इसके तहत पहले चरण में सात सड़कों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया गया है. जबकि दूसरे चरण में 13 और तीसरे चरण में 5 सड़कें ली गई थी. उनके मुताबिक सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही सड़क किनारे पार्किंग, पैदल चलने के लिए मार्ग, हरित पट्टी, ओपन एयर जिम, वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं विकसित की गई है. इसके साथ ही साथ यह भी तय किया गया है कि अंग्रेजों के समय जिन पुराने नामों से सड़कें जानी जाती थी, उनको बदलकर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाए, ताकि लोगों को उससे प्रेरणा मिल सके और गुलामी की दास्तां से भी लोगों को मुक्ति मिले.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3MUucx8