|
Advertisement |
अल्मोड़ा के सीमकनी मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन 15 लोगों के साढ़े तीन लाख करोड़ माफ कर दिए. राहुल ने कहा कि वादे के मुताबिक राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनी तो देश के 20 फीसदी अति गरीब लोगों को साल में 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने का वादा करने के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को सैनिक का दर्जा दिलाने और पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को जिताने की अपील की. यहां राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FTC1xA
Share This
0 comments: